नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को लंग कैंसर है और उनका इलाज चल रहा है.. ऐसे में उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह जल्द ही इस बीमारी से जीत जाएंगे…यह सुनकर बाबा के फैन्स काफी खुश हैं और उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं… जब फैन्स को उनके लंग कैंसर के बारे में पता चला था तो वे काफी दुखी हो गए थे…
दरअसल, संजू बाबा का यह वीडियो फेमस हेयर स्टायलिस्ट आलिम हकीम ने शेयर किया है…जिसमें संजय दत्त यह कहते हुए नजर आ रहे हैं ‘हाय… मैं संजय दत्त हूं. वापस सलून में आकर अच्छा लगा… मैंने हेयरकट कराया है… अगर आप देख पा रहे हैं तो मैं कहना चाहूंगा कि मेरी जिंदगी में एक नए घाव ने एंट्री ली है लेकिन मैं इसे हरा दूंगा… मैं इस कैंसर की बीमारी से जल्द निजात पा लूंगा’….
View this post on Instagram
क्या कहा था मान्यता ने
जब संजय दत्त के कैंसर होने की खबरें आई थी तो उनकी पत्नी मान्यता ने लिखा था -”मुझे भरोसा है,यह बुरा समय भी गुजर जाएगा..संजू एक फाइटर रहे हैं और इसी तरह हमारा परिवार भी रहा है..आगे की चुनौतियों को फेस करने के लिए भगवान ने हमें फिर से परीक्षण के लिए चुना है..”
View this post on Instagram
जल्द शुरू करेंगे केजीएफ चैप्टर 2 की शूटिंग
वहीं संजू बाबा के प्रोफेशनल वर्क की बात करें तो वह जल्द ही केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म की शूंटिग कर सकते हैं …. इस फिल्म में वह एक विलन अधीरा का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.. इसके लिए उन्होंने अपनी दाढ़ी बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है.. इससे पहले संजय महेश भट्ट की फिल्म सड़क 2 में नजर आएं थे.. इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर 12 मिलियन से भी ज्यादा डिस्लाइक्स मिले थे…जो अपने आप में एक रिकार्ड है..
View this post on Instagram
ये फिल्में हैं अभी संजय दत्त के पास
संजय दत्त के पास केजीएफ चैप्टर 2 के अलावा भी कई फिल्में है..इनमें भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, शमशेरा, टोरबाज और पृथ्वीराज जैसी कई बड़ी फिल्में है..
View this post on Instagram
Get well soon Sanju sir 🙏🙏🙏