नई दिल्ली. नेहा ककक्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं वह अपने अपकमिंग सांग को लेकर काफी चर्चा में हैं और उसके प्रमोशन का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं .. हाल ही में नेहा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ एक वीडियो शेयर किया है… यह वीडियो तब का बताया जा रहा है जब नेहा रोहनप्रीत के घर पहली बार गई थी और उनके पैरेंट्स से मिली थीं . …
View this post on InstagramThe day he made me meet His Parents and Family ♥️😇 Love You @rohanpreetsingh 🥰 #NehuPreet
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नेहा और रोहनप्रीत ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ और दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं .. नेहा की गोट में कुछ गिफ्ट्स भी रखे हुए हैं और परिवार के लिए कुछ लिफाफे लेकर घूम रहे हैं….नेहा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- ‘जिस दिन रोहनप्रीत ने अपने पैरेंट्स और परिवार से मिलवाया। लव यू रोहनप्रीत।‘
View this post on Instagram
अब जब नेहा ने रोहनप्रीत के लिए ये सब लिखा तो वो भी पीछे कैसे रह सकते थे उन्होंने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘तुम्हारा हाथ पकड़कर ऐसा लगा कि जैसे मुझे पूरी दुनिया मिल गई। तुम मेरी जिंदगी बन गई हो और मुझे तुमसे बहुत प्यार हो गया है। आई लव यू सो मच। तुम मेरी क्वीन हो, मेरा सब कुछ हो।‘
View this post on Instagram#NehuDaVyah by #NehaKakkar 🥰featuring My Rohu @rohanpreetsingh ♥️ 21st October 🙏🏼 #NehuPreet 💝😇
गोरतलब है कि नेहा और रोहनप्रीत का नेहू दा व्याह सांग 21 अक्टूबर को रिलीज होगा.. इस गाने के शूट की तस्वीरें नेहा सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं…पहले उनके लव रिलेशन की खबरें आ रही थीं लेकिन अब शादी की खबरें जोरों पर हैं… कहा जा रहा है कि दोनों 24 अक्टूबर को एक-दूसरे का हाथ जिंदगी भर के लिए थाम लेंगे.. अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है..यह तो नेहा की बता सकती हैं…