टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ में राजस्थान से आई कोमल टुकडिया ने लड़कियों के हक को लेकर जो बात कही …उसे सुनकर अमिताभ बच्चन ने कहा कि मैं अपने आपको भाग्यशाली समझता हूं कि मेरी मुलाकात आपसे हुई.. दरअसल, शो से पहले रिकार्ड किए गए एक वीडियो में कोमल ने बताया कि उनकी सगाई महज 13 साल की उम्र में हो गई थी… शादी 18 साल की उम्र में होनी थी लेकिन किसी वजह से नहीं हो पाई..आज कोमल 20 साल की हो गई है और छोटी उम्र में लड़कियों की शादी न हों इसके लिए आवाज उठाती हैं.. कोमल ने कहा कि जब लड़कियां 13 साल की हो जाती हैं तो माता पिता उनकी शादी फिक्स कर देते हैं..ऐसा इसलिए होता है कि उनकी सोच है कि 25 साल की उम्र में उनकी लड़कियों को कोई लड़का नहीं मिलेगा। इसलिए 18 की उम्र में शादी हो जाती है…छोटी उम्र में वह अपनी जिम्मेदारी नहीं उठा पाती..
उन्होंने कहा कि मेरा जन्मदिन 8 मार्च को आता है जिस दिन इटरनेशनल वूमन्स डे होता है…उन्होंने कहा कि ये भगवान का संकेत है कि मैं लड़कियों के लिए कुछ करूं और जो अपनी बात परिवार के सामने नहीं रख पाती उनके साथ मैं खड़ी हूं..
View this post on Instagram
कोमल ने जीते 12 लाख 50 हजार रुपए
कोमल ने हॉट सीट पर बैठकर सवालों के जवाब दिए.. उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपए जीते है.. जब 25 लाख रुपए के सवाल का जवाब देने की बारी आई तो उन्होंने गेम से क्वीट करना ही बेहतर समझा..
View this post on Instagram
बेहद समझदार है कोमल
बता दें कि कोमल की कोमल का जन्म गुजरात में हुआ.. लेकिन वह पिछले 15 साल से जोधपुर में रह रही हैं..इतनी कम उम्र में कोमल बेहद समझदार हैं और बेटियों को बचाने के लिए काम कर रही हैं…