नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.. अभी उन्होंने एक ट्वीट किया है.. जिसको लेकर उनकी काफी तारीफ की जा रही है.. सोनू ने ट्वीट में लिखा है- ‘किसी को नीचे खीचने से कम ताकत किसी की पीठ थप-थपाने में लगती है। कभी कोशिश कर के देखिए।’…
गोरतलब है कि सोनू ने लॉकडाउन में लोगों के लिए जो किया वह कोई नहीं कर सकता है…जैसे ही सोनू सूद से कोई मदद मांगता है वह फोरन उसका जवाब देते हैं और उसकी हेल्प करते हैं…सोनू सबके लिए सुपरहीरो बन गए हैं.. जो फिल्मी पर्दे पर भले ही विलन का किरदार निभाते नजर आए लेकिन असल जिंदगी में वह एक सच्चे हीरो हैं..
किसी को नीचे खीचने से कम ताक़त किसी की पीठ थप थपाने में लगती है।
— sonu sood (@SonuSood) October 14, 2020
कभी कोशिश कर के देखिए।
अपनी सच्ची मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में बनाई जगह
दरअसल, सोनू पंजाब के रहने वाले हैं और उन्होंने नागपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर की पढ़ाई की लेकिन वो एक्टर बनना चाहते थे और अपने इस ख्वाब को पूरा करने के लिए वह मुंबई पहुंचे और एक कमरे का घर लेकर किसी तरह अपना गुजारा किया इतना ही नहीं बताया ये भी जाता है कि उनके साथ 3-4 लोग भी उसी कमरे में रहा करते थे… सोनू काम की तलाश में रोजाना लोकल ट्रेन से सफर किया करते थे..सोनू की मां अध्यापिका और पिता एंटरप्रेन्योर थे..उनका फिल्मों से कोई बैंकग्राउंड नहीं रहा लेकिन इसके बाद भी सोनू ने अपनी मेहनत की दम पर सबकुछ हासिल किया
Well done sonu sir 🙏🙏🙏