गाजियाबाद के मोदीनगर में तैनात एसडीएम सौम्या पांडे ने एक मिसाल पेश की है…वह अपनी 14 दिन की बच्ची को लेकर काम पर लौंट आई हैं और अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है.. एसडीएम की काम के प्रति लगन को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी तारिफ हो रही है..
दरअसल, एसडीएम सौम्या पांडे ने 14 दिन पहले बच्ची को जन्म दिया था अगर वह चाहती तो मैटरनिटी लीव पर रह सकती थी लेकिन कोरोना काल में अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए वह अपने काम पर लौट आई हैं.. सौम्या अपनी बच्ची को गोद में लेकर मां का फर्ज तो बखूबी निभा रही है साथ ही प्रशासनिक जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं…सौम्या का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान उनके अधिकारी और प्रशासन ने काफी मदद की है, ऐसे में वह भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए प्रशासन के लोगों की मदद करना चाहती हैं..एसडीएम ने कहा कि वे गाजियाबाद में जुलाई से सितंबर तक, कोरोना के लिए नोडल अधिकारी थी। सितंबर में उन्हें अपने ऑपरेशन के दौरान 22 दिनों की छुट्टी मिली। डिलीवरी के दो हफ्ते बाद उन्होंने तहसील ज्वाइन कर ली है… उन्होंने ये भी कहा कि प्रत्येक गर्भवती महिला को COVID-19 महामारी के दौरान काम करते समय आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए।
Ghaziabad: Saumya Pandey, Modinagar sub-divisional magistrate who gave birth to a baby girl recently, rejoined office 14 days after her delivery. She says, “District Magistrate & administration’s supported me throughout my pregnancy period as well as after my delivery.” (12.10) pic.twitter.com/x93SIQXvyW
— ANI UP (@ANINewsUP) October 12, 2020
Very good mam, but take care yourself