New Delhi: 10 महीने बाद पहली बार आम मुम्बईकर को लोकल ट्रेन से सफर करने की इजाजत मिली है. इसी दौरान मुंबई लोकल में महीनों बाद सफर करने वाले एक शख्श की फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल रही है.
मुंबई (Mumbai) की लोकल ट्रेनों (Local Trains) में अब आम आदमी भी सफर करने लगे हैं. आम मुंबईकर को 10 महीने बाद यह मौका मिला है. पहले दिन ही लाखों यात्रियों ने लोकल से सफर किया. लोकल में सफर की छूट से आम आदमियों को बस के थकाऊ सफर से मुक्ति तो मिली है.
Surreal. https://t.co/Q2ugxwW6je
— Abijit Ganguly (@AbijitG) February 2, 2021
10 महीने बाद पहली बार आम मुम्बईकर को लोकल ट्रेन से सफर करने की इजाजत मिली है. इसी दौरान मुंबई लोकल में महीनों बाद सफर करने वाले एक शख्श की फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल रही है. जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग मुंबई लोकल सेवा शुरु होने पर किस कदर खुश हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह फोटो देखकर लोग काफी मोशन हो गए हैं. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स ट्रेन में चढ़ने से पहले ट्रेन के दरवाजे पर अपना सिर झुकाते हुए दे रहा है.
इससे साफ पता चल रहा है कि मुंबई की जमता कि कितनी बेसब्री से इस दिन का इंतजार थी कि जब मुंबई लोकल दोबारा पटरी पर दौड़ने लगे. वहीं. इस फोटो को देखकर लोग सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाले रिएक्शन दे रहे हैं. साथ ही यह भी बता रहे हैं कि मुंबईकरों के लिए मुंबई लोकल उनके जीवन में कितनी अहमियत रखती है.
बता दें कि मुंबई लोकल में लॉकडाउन के पहले तक 80 लाख के करीब लोग रोजाना सफर करते थे. लॉकडाउन के बाद चरणबद्ध तरीक़े से मिली छूट के बाद पिछले सप्ताह तक यात्रियों की से संख्या 19 लाख तक पहुंची थी. इसमें अब तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है.
Source- NDTV INDIA