NEW DELHI: बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा भले ही 64 साल की हो गईं हो..लेकिन आज भी एक्ट्रेस अपने हुस्न और सुंदरता की बिजलियां सभी लोगों पर गिराने में कामयाब रहती हैं। एक्ट्रेस जिस भी फंक्शन या शो में दिखाई देती हैं..वहां सारी लाइमलाइट उड़ा ले जाती हैं। हमारे कहने का मतलब ये है की रेखा इस उम्र में अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेस को काटे की टक्कर देती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को अजहर मोरानी के शादी के फंक्शन में देखा गया। जहां बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स ने शिकरत की थी।
शादी में एंटर करते ही 64 साल की रेखा पर ही सबकी नजर मानो ठहर सी गई हो। रेखा शादी में पिंक शरारा पहनकर पहुंची। जहां उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए पूरा साज-श्रृंगार कर रखा था। रेखा ने हर बार की तरह डार्क लिपस्टिक और अपने बन को लाल गुलाबों से सजा रखा था। वहां मौजूद हर कैमरा रेखा को अपनी आंखों में उतारना चाहता था। बता दें कि रेखा की ये खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
शादी में रेखा के अलावा सलमान खान, उर्वशी रौतेला, सोनाक्षी सिन्हा,यूलिया वंतूर,नोरा फतेही, जूही चावला और देबिना पति गुरमीत के साथ नजर आईं थी। गौरतलब है कि अजहर मोरानी,मौहम्मद मोरानी के बेटे हैं।मौहम्मद मोरानी सिनेयुग एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम का प्रोजक्शन हाउस चलाते हैं। इस प्रोडक्शन हाउस के तले दामिनी और अर्जुन जैसी सुपरहिट्स फिल्म बन चुकी हैं।
Pooja Gour
Latest posts by Pooja Gour (see all)
- 3 केक और रोमांटिंक kiss के साथ बिपाशा ने सेलिब्रेट किया पति का बर्थ-डे,करीबी दोस्त हुए शामिल - February 23, 2019
- शादी के बाद रिसेप्शन में बला की खूबसूरत लग रही एक्ट्रेस मानसी, पिंक लहंगे में लग रहीं लाजवाब - February 23, 2019
- जब शूटिंग के वक्त अनिल ने की थी मनीषा कोईराला को गोद में उठाने की कोशिश,हो गया था इज्जत का कचरा - February 23, 2019