NEW DELHI: छोटे पर्दे का विवादित शो BIG BOSS के आने के बाद से ही धमाके शुरू हो गये हैं। ANUP JALOTA, JASLEEN, SREESANTH के बाद अब BIG BOSS के मेकर्स शो को टीआरपी बढ़ाने के लिए पिछले सीजन के कंटेस्टेंट की एंट्री कराने जा रहे हैं। दरअसल खबर आई है कि BIG BOSS की एक्स कंटेस्टेंट रही ARSHI KHAN शो में एंट्री लेने वाली हैं। इस बात का खुलासा खुद ARSHI KHAN ने सोशल मीडिया पर किया है। ARSHI शो में गेस्ट के तौर पर आने वाली हैं। खैर इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है कि वो किस दिन शो में एंट्री लेंगी, लेकिन उनका BIG BOSS में आना तो तय है।
ARSHI KHAN ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसपर लिखा है-BIG BOSS 12 में बहुत जल्द बड़ा ट्विस्ट आएंगा और आवाम खुश हो जाएंगी। साथ ही ARSHI ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है कि-जिसका मुझे है इंतजार…वो नहीं बताएंगे। खैर ARSHI बताएंये या ना बताएंये…ये तो पता चल गया कि आने वाले दिनों में शो BIG BOSS में कुछ ना कुछ धमाका तो जरुर होगा। गौरतलब है कि BIG BOSS 11 में ARSHI KHAN खुद को क्वीन मानती थी। ARSHI को पहले से ही SHILPA SINDE और VIKAS GUPTA के करीब माना जाता था। ARSHI शो में हमेशा HINA KHAN से लड़ती रहती थी। जो भी हो पिछले सीजन में शो की टीआरपी बढ़ाने का श्रेय तो आवाम की चहेती ARSHI KHAN को ही जाता है।
हाल ही वीकेंड के वार में SALMAN KHAN ने SREESANTH की क्लास लग दी। दरअसल SURBHI RANA को परेशान करने के लिए SREESANTH ने BIG BOSS में मिलने वाली फीस का खुलासा कर दिया। SREESANTH ने गुस्से में कहा कि बिग बॉस आप मुझे 2.5 करोड़ रुपये इस लड़की की बाते सुनने के लिए दे रहे हैं। मैं घर छोड़कर जा रहा हूं।
Pooja Gour
Latest posts by Pooja Gour (see all)
- 11 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी‘पीएम नरेंद्र मोदी’,EC का आदेश-लोकसभा चुनाव के बाद रिलीज हो फिल्म - April 10, 2019
- टाइगर के क्लासी लुक के साथ रिलीज हुए स्टूडेंट ऑफ द ईयर2′ के पोस्टर,हाथ में बैग लिए नजर आए एक्टर - April 10, 2019
- 68.28 करोड़ रुपये की मालकिन होने के बावजूद उर्मिला मातोंडकर पर है 32 लाख का कर्ज.. - April 10, 2019