New Delhi:बॉलीवुड फिल्ममेकर फराह खान और रोहित शेट्टी को लेकर एक खबर आई थी की बॉलीवुड के ये दोनों काबिल डायरेक्टर मिलकर जल्द ही एक एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म बनाने वाली है। अब हाल ही में फिल्म के पहले स्टार का नाम सामने आया हैं। जिसके बारे में जानने के बाद आप भी बेहद खुश हो जाएंगे। यकीन मानिए फिल्म के पहले स्टार का नाम सुनने के बाद आप फिल्म का इंतजार नहीं कर सकते हैं।
बता दें कि रोहित के साथ ही फराह खान काफी लंबे समय बाद डायरेक्शन की जिम्मेदारी संभालने वाली हैं। इसी के साथ ये भी घोषणा हुई थी की रोहित शेट्टी के प्रोडक्शन ये फिल्म बनेगी। वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक नई खबर सामने आ रहा है। बता दें कि खबर है कि फराह खान अपनी एक्शन कॉमेडी के लिए एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के नाम को अप्रोज कर रही हैं। हालांकि अभी तक इस खबर पर किसी तरह की कोई पुष्टी नहीं हुई हैं। वैसे दीपिका फिल्म में कास्ट होती हैं तो तो 5 साल बाद फराह और दीपिका एक साथ काम करती दिखाई देंगी।
सभी जानते हैं की दीपिका ने फराह खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से ही साल 2007 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ऐसा सुनने में आ रहा हैं कि फराह एक बार फिर दीपिका के साथ काम करना चाहती हैं। बता दें कि आखिरी बाद फराह और दीपिका ने साल 2014 में आई फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में काम किया। बता दें कि दीपिका और फराह ने अब तक जितनी बार साथ में काम किया हैं उनती बार उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई हैं। इस लिए फराह अपनी अपकमिंग एक्शन कॉमेडी फिल्म के लिए दीपिका को अप्रोच किया है।
poojamishra
Latest posts by poojamishra (see all)
- बॉक्स ऑफिस पर ‘गली बॉय’ पर भारी पड़ी फिल्म ‘टोटल धमाल’, 9वें दिन कमाए मात्र इतने करोड़ - February 23, 2019
- आलिया के फेमस सॉन्ग ‘लेट्स नाचो’ पर टीवी की किन्नर बहू रूबिना ने किया कमरतोड़ डांस,देखें वीडियो - February 23, 2019
- डिजाइनर विक्रम फडनीस की बिल्डिंग के बाहर साथ में दिखे मलाइका-अर्जुन,क्या इस साल मिलेगी खुशखबरी? - February 23, 2019