New Delhi:फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ से फेमस हुई एक्ट्रेस सुरवीन चावला इन दिनों अपनी प्रग्नेंसी लाइफ को एंजॉय कर रही है। हाल ही में सुरवीन चावला ने अपना बेबी शावर सेलिब्रेट किया। जिसके चलते वो सुर्खियों में फिर से छा गई। वहीं सुरवीन चावला ने अपने बेबी शॉवर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की। जो यकीनन की आपको भी बहुत ही पसंद आएंगी।
बता दें कि सुरवीन चावला ने अपने बेबी शॉवर की सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की ही। जो इस समय सोशल मीडिया पर आग की तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि सुरवीन चावला के इस बेबी शॉवर में उनके करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। अपने पहले बेबी शावर में सुरवीन ने पूरी मस्ती और खुशी के साथ एन्जॉय किया। जो आप सामने आई तस्वीरों में देख सकते हैं। इन तस्वीरों में सुरवीन चावला अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती और खुलकर हंसती दिखाई दे रही है। वहीं अगर सुरवीन चावला के डिलवरी के बारे में बोले तो अप्रैल में एक्ट्रेस सुरवीन चावला अपने बच्चे को जन्म दे सकती हैं।
आपको ये जानकर हैरानी होगी की अपने बेबी शॉवर के दौरान सुरवीन चावला ने नाइटसूट पहना हुआ था। उनका लुक एकदम सिंपल था इसके बाद भी वो बेहद खूबसूरत लग रही थी। इतना ही नहीं इस दौरान वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती भी दिखाई दी। सुरवीन चावला ने साल 2015 में अक्षय ठक्कर के साथ गुपचुप तरीके से शादी की थी। 2017 में अपनी शादी का सीक्रेट खोला था। सुरवीन चावला को आखिरी बार पिछले साल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान आई हिट वेब सीरीज ‘सैक्रेड गेम्स’ में देखा गया था।
poojamishra
Latest posts by poojamishra (see all)
- आलिया के फेमस सॉन्ग ‘लेट्स नाचो’ पर टीवी की किन्नर बहू रूबिना ने किया कमरतोड़ डांस,देखें वीडियो - February 23, 2019
- डिजाइनर विक्रम फडनीस की बिल्डिंग के बाहर साथ में दिखे मलाइका-अर्जुन,क्या इस साल मिलेगी खुशखबरी? - February 23, 2019
- कार पार्किंग लॉट में एक-दूसरे को लिपलॉक किस करते दिखे प्रियंका और निक, तस्वीरें वायरल - February 23, 2019