New Delhi: ‘Cannes Film Festival’ का बॉलीवुड की सभी एक्ट्रसेस को बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है। छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाली हिना खान जब रेड कार्पेट पर उतरीं तो सबकी नजरें उन पर ही जाकर रूक गई। कान्स फेस्टिवल में Hina Khan ने धमाकेदार डेब्यू किया। हिना ने दूसरे दिन सिल्वर कलर का गाउन पहना जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रहीं थी। रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए हिना ने अलग- अलग पोज भी दिए,जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई।उनकी तस्वीरों को काफी पसंद किया गया और ढेरों लाइ्क्स व कमेंट भी मिले। कान्स फेस्टिवल 14 मई से 25 मई तक चलेगा।
खुद हिना ने भी कई तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। जिसमें वो वहां मौजूद सभी कैमरामैन को पोज दे रही हैं। एक फोटो शेयर करते हुए हिना ने लिखा है, #Cannes2019 ये सिर्फ एक तस्वीर नहीं बल्कि भगवान का इशारा है। #Cannes2019 The picture is just not “a” picture. #GodsSign।
कान्स फेस्टिवस में कैसा था हिना का लुक
फेस्टिवल के दूसरे दिन यानी बुधवार को हिना ने इंटरनेशनल डिजाइनर Ziad Nakad के कलेक्शन की सिमरी एंब्राइड्री वर्क गाउन पहनी जो डीप नेक थी। वैसे तो हिना हमेशा ही ऐलिगेंट लुक में नजर आती है। आज भी उनका लुक कुछ ऐसा ही रहा। हेयर स्टाइल की बात करें तो हिना ने अपने बालों का बन बनाया था और थोड़े से बालों को कर्ल करके आगे की तरफ किया था। ये लटे उनके चेहरे को खूबसूरत लुक दे रहे थे। हिना ने पीच कलर की लिपस्टिक लगा रखी थी। एक्सेसरीज के रूप में केवल खूबसूरत सी Azotiique by Varun Raheja के कलेक्शन ने ईयररिंग्स पहने हुए नजर आ रही हैं।
कान्स में होगा ‘लाइन्स’ का फर्स्ट लुक लॉन्च
हिना 72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के इंडिया पवेलियन की प्रवक्ता के तौर पर भी दिखाई देंगी। साथ ही विक्रम भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘लाइन्स’ का फर्स्ट लुक भी लॉन्च करेंगी। यह कारगिल वॉर के बैकड्रॉप पर बेस्ड है। वह पहली बार कान्स फिल्म फेसटिवल 2019 में डेब्यू कर रहीं है।
यह भी देखेंसाउथ की फिल्म ‘पोन्निनी सेल्वम’ में नायिका से खलनायिका बनी ऐश्वर्या राय बच्चन..
कल यानि इंटर्व्यू सेशन के लिए पहनी थी पिंक ड्रेस
पहली बार कान्स में शामिल होने पर उनका एक इंटरव्यू सेशन भी हुआ, जिसके लिए उन्होंने पिंक कलर का आउटफिट पहना था। हिना के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी फ्रांस में उनके साथ मौजूद हैं। रेड कार्पेट पर वॉक करने से पहले हिना ने रॉकी के साथ एफिल टावर पर क्वालिटी टाइम स्पेंट किया।
हिना ने कैसे की करियर की शुरुआत
टेलीविजन धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के रूप में हिना खान ने अपने अभिनय की शुरुआत की। साथ ही हिना रिएलिटी टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के आंठवे सीजन का हिस्सा रहीं। बहुचर्चित शो ‘बिग बॉस साजन 11 में वह प्रतियोगी रहीं। स्टार प्लस के पॉपुलर धारावाहिक कसौटी जिंदगी की 2 में हिना के कोमोलिका के किरदार को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया। अब हिना बहुत जल्द बड़े पर्दे पर फिल्म ‘लाइन्स’ में जर आएंगी।