New Delhi:साउथ सुपरस्टार कमल हासन एक बार फिर देशभक्ति लेकर आ रहे हैं। बता दें कि कमल हासन की आने वाली फिल्म ‘इंडियन 2’ का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ये बहुत ही शानदार और मजेदार है, जो आप यकीनन ही आपको भी बहुत ही पसंद आएगा।
बात करें फिल्म के रिलीज हुए पोस्टर की तो फिल्म के इस पोस्टर में कमल एक बुजुर्ग लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में सिर्फ कमल का लुक ही बुढ़ा लग रहा हैं वहीं उनकी आंखें देखे तो उसमें पूरा जोश और हिम्मत नजर आ रही है। कमल हासन की इस फिल्म का निर्देशन ‘2.0’ डायरेक्टर एस शंकर कर रहे हैं। आपको ये जानकर बेहद हैरानी होगी की ये फिल्म साल 1996 में आई कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन’ की सीक्वल है। इस फिल्म में कमल हासन के अलावा सिद्धार्थ और काजल अग्रवाल भी अहम भूमिका में हैं।
इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इसमे के विलेन के तौर पर अक्षय कुमार और अजय देवगन को भी अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी तक फिल्ममेकर्स और स्टार्स की तरफ से इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल अनांउसमेंट नहीं की गई है।
poojamishra
Latest posts by poojamishra (see all)
- आलिया के फेमस सॉन्ग ‘लेट्स नाचो’ पर टीवी की किन्नर बहू रूबिना ने किया कमरतोड़ डांस,देखें वीडियो - February 23, 2019
- डिजाइनर विक्रम फडनीस की बिल्डिंग के बाहर साथ में दिखे मलाइका-अर्जुन,क्या इस साल मिलेगी खुशखबरी? - February 23, 2019
- कार पार्किंग लॉट में एक-दूसरे को लिपलॉक किस करते दिखे प्रियंका और निक, तस्वीरें वायरल - February 23, 2019