New Delhi: किंग Shahrukh Khan और Anushka Sharma इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘zero’ के प्रमोशन को लेकर लगातार बिजी चल रहे हैं। एक ओर जहां Shahrukh और Anushka के प्रमोशन में बिजी में हैं। वहीं दूसरी और फिल्म के मेकर्स भी फैंस के बीच में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए हाल ही में के सॉन्ग ‘mere naam tu’ का मेकिंग वीडियो रिलीज किया गया है।
बता दें कि इस सॉन्ग मेकिंग वीडियो में आप अराम से देख सकते हैं की किस तरह से Shahrukh और Anushka इस गाने की शूटिंग के दौरान फुलऑन मस्ती कर रहे हैं। वहीं इस गाने की मेकिंग वीडियो में आपको शाहरुख की लाडली सुहाना की की झलक देखने को मिलेगी। फिल्म से आए इस पहले मेकिंग वीडियो में शाहरुख ऑफ कैमरा अपनी बेटी का फिल्म या पहला सॉन्ग ‘मेरे नाम तू’ पूरे सुर के साथ सुनाते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं सुहाना भी गाना रहें अपने पापा को बड़े ही ध्यान से सुन रही हैं। हालांकि इस मेकिंग वीडियो में सुहाना बहुत ही कम समय के लिए नजर आई हैं।
लेकिन फिल्म या सॉन्ग की शुटिंग के दौरान स्टार पापा शाहरुख के सेट पर बेटी सुहाना का होना कहीं इस बात की इशारा तो नहीं की सुहाना जल्दी ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। वहीं इस मेकिंग वीडियो में अनुष्का की बात करें तो। इस वीडियो अनुष्का बता रही हैं कि फिल्म इस सॉन्ग में वो अपने कपड़ों से बहुत ही खुश थी। क्योंकि उनके कपड़े बहुत कंफ्टेबल थे। बता दें कि इस सॉन्ग में अनुष्का ने नाइटसूट पहना था। इस गाने की शूटिंग कु 14 दिनों तक हुई थी।
poojamishra
Latest posts by poojamishra (see all)
- बॉक्स ऑफिस पर ‘गली बॉय’ पर भारी पड़ी फिल्म ‘टोटल धमाल’, 9वें दिन कमाए मात्र इतने करोड़ - February 23, 2019
- आलिया के फेमस सॉन्ग ‘लेट्स नाचो’ पर टीवी की किन्नर बहू रूबिना ने किया कमरतोड़ डांस,देखें वीडियो - February 23, 2019
- डिजाइनर विक्रम फडनीस की बिल्डिंग के बाहर साथ में दिखे मलाइका-अर्जुन,क्या इस साल मिलेगी खुशखबरी? - February 23, 2019