New Delhi:बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर पिछले काफी टाइम से अपनी फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ को लेकर सुर्खियों में छाई रहीं। फिल्म के काम में लगातार बिजी चल रहीं सोनम अब कही जा कर अपने काम से फ्री हुई हैं। इसी लिए वो अपना खाली समय अपमे पति आनंद अहूजा के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं। बता दें कि हाल ही में सोनम अपने पति आनंद आहूजा के साथ दिल्ली के एक गुरुद्वारे पहुंचीं।
जहां से सोनम ने अपने पति के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। जो इस समय सोशल मीडिया पर आग की तेजी से वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में सोनम ने सिर पर दुपट्टा रखे हुए हैं तो वहीं उनके पति आनंद ने भी अपना सिर रूमाल से ढंका हुआ है। पति-पत्नी का ये जोड़ा बहुत सुंदर लंग रहा है और इस तस्वीर को 4 घंटे में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक्स मिल चुके है। ये एक सेल्फी पिक्चर है जिसे सोनम ने क्लिक किया है। बता दें कि सोनम और आनंद की शादी मई 2018 में हुई थी।
बता दें कि हाल ही में सोनम की फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सोनम कपूर इस फिल्म में एक लेस्बियन के किरदार में नजर आई। फिल्म में सोनम किसी लड़के से नहीं बल्कि एक लड़की से प्यार करते हुए और रोमांस करते हुए दिखाई देंगी। बता दें कि अनोखी कहानी और नए कंटेट के साथ रिलीज हुई इस फिल्म को देखने के लिए फैंस सिनेमाघर तक पहुंचे। तो चलिए जानते हैं कि फैंस को सोनम और अनिल कपूर ये फिल्म आखिर कैसी लगी। फिल्म देखकर आए फैंस को पिता-बेटी की ये फिल्म बहुत ही पसंद आई। सिनेमाघरों से बाहर निकलते हुए फैंस ने फिल्म की और उसमे सोनम के काम की बहुत ही तारीफ की। इतना ही नहीं फैंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म की जबरदस्त तारीफ की।
poojamishra
Latest posts by poojamishra (see all)
- बॉक्स ऑफिस पर ‘गली बॉय’ पर भारी पड़ी फिल्म ‘टोटल धमाल’, 9वें दिन कमाए मात्र इतने करोड़ - February 23, 2019
- आलिया के फेमस सॉन्ग ‘लेट्स नाचो’ पर टीवी की किन्नर बहू रूबिना ने किया कमरतोड़ डांस,देखें वीडियो - February 23, 2019
- डिजाइनर विक्रम फडनीस की बिल्डिंग के बाहर साथ में दिखे मलाइका-अर्जुन,क्या इस साल मिलेगी खुशखबरी? - February 23, 2019